function in php in hindi

What is Function :
php में जब  कोई program बनाया जाता है तब उस program में कोई न कोई  statement बार बार Ripit होता है तो उसे function में लिखा दिया जाता है जिस कारन उस statement को बार बार लिखने की समस्या नहीं  रहती है एक बार function बना देने के बाद जब भी उस statement की आवश्यकता होती है तो उस function का नाम लिखा कर उस function को call किया जाता है 
PHP में Function दो प्रकार के होते है  
  1. library function
  2. user – define function


Library  Function in PHP  :

library function वह function होते है जो php में pre Define होते है जिनको आवश्यकता अनुसार use किया जाता है
उदहारण :
print() , strlen() , include() आदि


User Define Function  in PHP:

user Define Function वह function होता है जो user अपनी आवश्यकता अनुसार बनता है user define function कहलाता है

 

syntax :
function function_name(arg_list)
{
body of function ;
}


Example :


<?php
function f1()
{
$a=50;
$b=5;
$c=$a+$b;
echo $c;
}
f1(); //Function Call
?>

Comments